Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAjit Agarkar s Selection Committee Faces Tough Decisions for Champions Trophy Team

खेल : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आज हो सकता है टीम का ऐलान

मुंबई में अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी। इसमें यशस्वी जायसवाल के चयन और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर विचार करना शामिल है। बुमराह की पीठ में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम चुनने के मद्देनजर यहां बैठक करेगी। इसमें उन्हें दो मुश्किल फैसले करने होंगे। पहला यशस्वी जायसवाल को अंतिम 15 में किस तरह फिट किया जाए और दूसरा मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर विचार करना। यशस्वी के चयन में उनका सीधा मुकाबला केएल राहुल से हो सकता है। रोहित, कोहली, गिल और श्रेयस शीर्ष चार खिलाड़ियों में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह की पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आया था। उन्हें कार्यभार कम करने की सलाह दी गई है। बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र के फिजियो उनकी फिटनेस पर नजर रख रहे हैं। इसलिए अगरकर, मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनके साथी बुमराह को शामिल करने पर अंतिम फैसला लेने से पहले उनकी फिटनेस स्थिति पर गंभीरता से विचार करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें