Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAjinkya Rahane s Heroics Lead Leicestershire to Metro Bank One-Day Cup Semifinals

खेल : रहाणे के दम पर लीसेस्टरशायर सेमीफाइनल में

अजिंक्य रहाणे (70) ने कांउटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी रखा। लीसेस्टरशायर ने हैंपशायर को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराया। रहाणे और पीटर हैंडस्कांब (74) की साझेदारी ने टीम को जीत के करीब...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 Aug 2024 03:42 PM
share Share
Follow Us on

लंदन। अजिंक्य रहाणे (70) ने कांउटी क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। उनके लगातार दूसरे अर्धशतक से गत चैंपियन लीसेस्टरशायर ने हैंपशायर को रोमांचक मुकाबले में एक गेंद रहते तीन विकेट से शिकस्त देकर मेट्रो बैंक वनडे कप के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। लीसेस्टरशायर ने 290 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 30 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। रहाणे ने पीटर हैंडस्कांब (74) के साथ चौथे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी कर टीम को न सिर्फ संभाला बल्कि जीत के करीब भी पहुंचाया। रहाणे छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए इससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 188 रन हो गया। रहाणे ने 86 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके जड़े। इसके बाद बेन कॉक्स (45) और लियाम (60 नाबाद) ने को जीत दिला दी। इससे पहले हैंपशायर ने कप्तान निक गुब्बिंस (136) के शतक और लियाम डावसन (50) के अर्धशतक से आठ विकेट पर 290 रन बनाए। लीसेस्टरशायर के लिए टॉम स्क्रिवेन ने तीन विकेट चटकाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें