यूपी ध्यानार्थ ::: एयर इंडिया पायलट के प्रेमी का आत्महत्या के लिए उकसाने से इनकार
जमानत याचिका में कहा, उकसाने का मामला नहीं बनता, जमानत मांगी जज ने पुलिस
मुंबई, एजेंसियां। पिछले महीने कथित तौर पर आत्महत्या कर चुकीं एयर इंडिया पायलट के जेल में बंद प्रेमी ने मुंबई की अदालत में कहा कि उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला नहीं बनता। आरोपी आदित्य पंडित (27) ने अपनी जमानत याचिका में दलील दी है कि उसे केवल इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। उसकी हिरासत कानून के प्रावधानों के विपरीत थी।
हाल ही में दायर की गई याचिका गुरुवार को उपनगरीय मलाड में डिंडोशी कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के समक्ष सुनवाई के लिए आई। जज ने पुलिस से अपना जवाब दाखिल करने को कहा और सुनवाई सोमवार 23 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी।
मुंबई के मरोल इलाके में 'कनकिया रेन फॉरेस्ट' बिल्डिंग में किराए के फ्लैट में रहने वाली 25 वर्षीया पायलट सृष्टि तुली 25 नवंबर की सुबह अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं। एक दिन बाद पुलिस ने उसके प्रेमी पंडित को गिरफ्तार कर लिया और उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया।
पंडित ने अपनी जमानत याचिका में कहा कि जब वह दिल्ली जा रहा था तो उसने तुली को कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वह चिंतित हो गया और वापस मुंबई पहुंचा, जहां उसने पाया कि उसके फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। याचिका में कहा गया है कि जब तुली ने बार-बार खटखटाने के बावजूद दरवाजा नहीं खोला, तो पंडित ने चाबी बनाने वाले को बुलाकर दरवाजा खुलवाया। प्रेमिका को फ्लैट में लटका हुआ पाकर वह उसे अस्पताल ले गया। हालांकि, उक्त प्रयास निष्फल हो गया।
याचिका में दावा किया गया है कि अभियोजन पक्ष एफआईआर या जांच में आरोपी के खिलाफ कुछ भी ‘स्थापित करने में विफल रहा है।। पंडित वर्तमान में न्यायिक हिरासत में जेल में है।
दिवंगत पायलट के पिता द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, दोनों की खाने की पसंद अलग-अलग थी और इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद था। तुली मांसाहारी थी और आरोपी शाकाहारी था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि पंडित लगातार तुली पर खाने की आदतें बदलने के लिए दबाव डाल रहे थे, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की होगी।
तुली उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और पिछले साल जून से काम के लिए मुंबई में रह रही थी। पुलिस ने पहले बताया था कि दो साल पहले नई दिल्ली में कमर्शियल पायलट का कोर्स करने के दौरान उसकी और पंडित की मुलाकात हुई थी और दोनों के बीच रिश्ता बन गया था। पुलिस के अनुसार, पंडित तुली के साथ अस्थायी रूप से रहने आया था और अपनी कार से नई दिल्ली लौट रहा था, तभी उसे अपनी प्रेमिका का फोन आया जिसमें उसने कहा था कि ‘वह अपनी जान दे देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।