एयर इंडिया ने 34 प्रशिक्षक विमानों का ऑर्डर दिया
एयर इंडिया ने महाराष्ट्र में अपने उड़ान प्रशिक्षण संगठन के लिए 34 प्रशिक्षक विमानों का ऑर्डर दिया है। इसमें 31 एकल इंजन और तीन ट्विन-इंजन विमान शामिल हैं, जो अगले साल की दूसरी छमाही तक मिलने की उम्मीद...
नई दिल्ली, एजेंसी। एयर इंडिया ने महाराष्ट्र में स्थित अपने उड़ान प्रशिक्षण संगठन के लिए 31 एकल इंजन विमानों समेत 34 प्रशिक्षक (ट्रेनर) विमानों का ऑर्डर दिया है जिनके अगले साल की दूसरी छमाही तक मिलने की उम्मीद है। एयरलाइन ने बृहस्पतिवार को कहा कि इसमें अमेरिका में पाइपर एयरक्राफ्ट से 31 सिंगल-इंजन विमान और ऑस्ट्रिया स्थित डायमंड एयरक्राफ्ट से तीन ट्विन-इंजन विमानों की आपूर्ति के ऑर्डर शामिल हैं।
एयर इंडिया का विमान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) महाराष्ट्र के अमरावती में बेलोरा हवाई अड्डे पर स्थापित किया जा रहा है। नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद अगले साल की दूसरी छमाही तक इसके चालू हो जाने की उम्मीद है।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी नई विमानन प्रशिक्षण अकादमी खोली है। एयर इंडिया समूह इस समय अपने बेड़े और नेटवर्क के विस्तार में लगा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।