Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAir India Orders 100 Airbus Aircraft to Enhance Fleet Growth

एयर इंडिया के बेड़े में 100 अतिरिक्त विमान शामिल होंगे

डीसी लगाएं -- क्रॉसर कंपनी ने एयरबस को नया ऑर्डर दिया, अब

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Dec 2024 07:06 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। एयर इंडिया ने सोमवार को 100 एयरबस विमानों की खरीद का नया ऑर्डर देने की घोषणा की। इनमें 10 विमान चौड़े आकार वाले ए350 शृंखला के, जबकि 90 विमान पतले आकार वाले ए320 शृंखला के होंगे। टाटा समूह के स्वामित्व वाली इस एयरलाइन कंपनी ने कहा कि 100 विमानों का यह ऑर्डर पिछले साल एयरबस और बोइंग को दिए गए 470 विमानों के ऑर्डर के अतिरिक्त है। एयर इंडिया ने पिछले साल एयरबस को 250 विमानों का ऑर्डर दिया था। कंपनी ने कहा कि 100 अतिरिक्त विमानों के ऑर्डर के साथ एयर इंडिया को एयरबस से कुल 344 नए विमान मिलने हैं। इनमें से उसे अबतक छह ए350 विमान मिल गए हैं। वहीं, कंपनी ने ए350 विमानों के बढ़ते बेड़े के रखरखाव के लिए भी एयरबस के साथ समझौता किया है।

टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, ये अतिरिक्त विमान एयर इंडिया को 'अधिक वृद्धि' के मार्ग पर आगे बढ़ाने में मदद करेंगे और एयर इंडिया को एक विश्वस्तरीय एयरलाइन बनाने के हमारे मिशन में योगदान देंगे।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें