Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAir India Launches Free Wi-Fi Service on Domestic Flights

एयर इंडिया की उड़ान में वाई-फाई मिलेगा

टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया ने घरेलू उड़ान मार्गों पर वाई-फाई सेवा शुरू की है। यात्री एयरबस ए350, बोइंग 787-9 और एयरबस ए321 नियो विमानों में वाई-फाई का लाभ उठा सकते हैं। एयर इंडिया देश की पहली...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Jan 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया ने घरेलू उड़ान मार्गों पर वाई-फाई सेवा शुरू कर दी है। यह जानकारी एयर इंडिया द्वारा बुधवार को दी गई। एयर इंडिया द्वारा बताया गया कि यात्री घरेलू मार्गों पर एयरबस ए350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस ए321 नियो विमानों में वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी सेवा का लाभ उठा सकते हैं। एयर इंडिया देश में इन-फ्लाइट वाई-फाई सर्विस देने वाली पहली एयरलाइन बन गई है। इसके जरिए ग्राहक 10,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर एक साथ कई डिवाइस का आंनद उठा सकते हैं। घरेलू मार्गों पर वाई-फाई की सुविधा एयरबस ए350, चुनिंदा एयरबस ए321 नियो और बोइंग बी787-9 विमानों द्वारा संचालित अंतरराष्ट्रीय सेवाओं पर चल रहे पायलट कार्यक्रम के बाद की गई है।

वर्तमान में, एयर इंडिया द्वारा वाई-फाई सेवा निःशुल्क प्रदान की जा रही है। घरेलू पेशकश की तरह, वाई-फाई एक प्रारंभिक अवधि के लिए निःशुल्क है। एयर इंडिया ने कहा कि समय के साथ एयर इंडिया अपने बेड़े के अन्य विमानों पर भी यह सेवा शुरू करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें