Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीAir India Flight to Mumbai Cancelled After Bird Strike at Goa Airport

गोवा हवाई अड्डे पर विमान से पक्षी टकराने के बाद उड़ान रद्द

शब्दःःः 210 - विमान के इंजन से धुआं निकला, जांच के लिए परिसर में

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Aug 2024 10:51 AM
share Share

पणजी, एजेंसी। गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे से मुंबई के लिए उड़ान भरने जा रहे एयर इंडिया के विमान से बुधवार को एक पक्षी के टकराने के बाद उड़ान रद्द कर दी गई। विमान को आगे की जांच के लिए परिसर में खड़ा कर दिया गया। हवाई अड्डे के निदेशक एमसी जयराजन ने वास्को में बताया कि यह घटना सुबह छह बजकर 45 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि पक्षी के टकराने के कारण विमान के इंजन से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद उड़ान रद्द कर दी गई। विमान को आगे की जांच के लिए परिसर में खड़ा कर दिया गया।

विमान में 116 यात्री सवार थे

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण गोवा में वास्को के पास स्थित दाबोलिम के गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यह विमान मुंबई के लिए रवाना होने वाला था। विमान में 116 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि हवाई यातायात नियंत्रक ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

नौसेना के सामने उठेगा मामला

दाबोलिम हवाई अड्डा भारतीय नौसेना के आईएनएस हंसा बेस का हिस्सा है। जयराजन ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण रनवे पर पक्षियों की मौजूदगी का मामला नौसेना के समक्ष उठाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें