दुबई से लौटे विमान में कारतूस बरामद हुआ
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाताÜ। दुबई से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे एयर इंडिया के विमान से एक
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दुबई से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे एयर इंडिया के विमान से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। यह कारतूस सीट संख्या 2ए के पाउच से सफाई के दौरान बरामद हुआ है। इस मामले को लेकर एयर इंडिया के कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, बीते 26 अक्तूबर की रात एयर इंडिया के विमान संख्या एआई-916 ने दुबई से आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। देर रात विमान आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां से सभी यात्री उतरकर बाहर निकल गए। तड़के इस विमान में सफाई करने के लिए जब कर्मचारी गए तो उन्हें सीट संख्या 2ए के पाउच में एक जिंदा कारतूस मिला। यह कारतूस इटली का बना हुआ है। एयर इंडिया की तरफ से यह कारतूस दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस विमान में सवार यात्रियों की जानकारी हासिल कर इस कारतूस से संबंधित जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार भारत में विमान के अंदर कारतूस ले जाना प्रतिबंधित है। यहां एयरपोर्ट पर यात्रियों एवं उनके सामान की सघन जांच होती है। कई बार यहां जांच के दौरान कारतूस बरामद होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।