दिल्ली से तेल अवीव की उड़ान मिसाइल हमले के बाद अबू धाबी डायवर्ट
नई दिल्ली से इजरायल के तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की उड़ान को अबू धाबी डायवर्ट करना पड़ा। यमन ने तेल अवीव के करीब मिसाइल से हमला किया, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से उड़ान को अबू धाबी की ओर भेजा गया। एयर...

नई दिल्ली, एजेंसी नई दिल्ली से इजरायल के तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की उड़ान को अबू धाबी डायवर्ट करना पड़ा। तेल अवीव में हुए मिसाइल हमले के बाद यह निर्णय लिया गया। सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 139 ने नई दिल्ली से इजरायली शहर तेल अवीव के लिए उड़ान भरी थी। जब यह तेल अवीव उतरने वाली थी और जॉर्डन के वायु सीमा क्षेत्र में थी, उससे करीब एक घंटा पहले यमन ने तेल अवीव हवाई अड्डे से कुछ ही दूरी पर मिसाइल से हमला कर दिया। सूत्रों ने बताया कि हमले के बाद तेल अवीव का वायु यातायात रोक दिया गया और सुरक्षा को देखते हुए उड़ान को अबू धाबी की ओर रवाना कर दिया गया।
उनके अनुसार यह उड़ान वापस भारत भेजी जाएगी। वहीं तेल अवीव से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की उड़ान को रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में एयर इंडिया की ओर से अभी किसी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।