Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAir India Fined 3 Million by DGCA for Regulatory Violations

एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा

मुंबई में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरोप है कि एयर इंडिया ने अपने पायलट को नियमों का पालन किए बिना उड़ान संचालित करने की अनुमति दी। डीजीसीए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा

मुंबई, एजेंसी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी पर आरोप है कि उसने अपने एक पायलट को कुछ नियामकीय आवश्यकताओं का अनुपालन किए बिना उड़ान संचालित करने की अनुमति दे दी।

डीजीसीए ने 29 जनवरी के आदेश में कहा, बार-बार एयरलाइन के रोस्टर से संबंधी शिकायतें सामने आ रही हैं। जुर्माना लगाने का आदेश तब आया जब 13 दिसंबर 2024 को एयर इंडिया के परिचालन प्रमुख और रोस्टरिंग प्रमुख सहित अन्य अधिकारियों को जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब असंतोषजनक पाया गया। डीजीसीए ने कहा, पायलट ने सात जुलाई को तीन बार उड़ान भरने और उतरने की अनिवार्य आवश्यकता न होने के बावजूद उड़ान का संचालन किया, जिससे नियमों का उल्लंघन हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें