Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAIIMS Establishment in Darbhanga Union Health Minister JP Nadda Announces Land Allocation

दरभंगा एम्स की स्थापना के लिए तकनीकी सर्वे का जिम्मा आईआईटी को

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि आईआईटी, दिल्ली दरभंगा में एम्स की स्थापना के लिए सर्वे कर रहा है। बिहार सरकार ने 187.44 एकड़ भूमि दी है। पहले, 151.17 एकड़ भूमि का प्रस्ताव था। तकनीकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Dec 2024 10:50 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को संसद में कहा कि आईआईटी, दिल्ली बिहार के दरभंगा में एम्स की स्थापना के लिए स्थलाकृतिक सर्वेक्षण, भू-तकनीकी जांच और संरचनात्मक डिजाइन का सर्वे कर रहा है। राज्यसभा को एक लिखित सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने अप्रैल 2023 में दरभंगा के बहादुरपुर में एकमी शोभन बाईपास के पास 151.17 एकड़ भूमि की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले, राज्य सरकार ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में एम्स की स्थापना के लिए नवंबर 2021 में भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दी थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आईआईटी-दिल्ली के विशेषज्ञों की केंद्रीय टीम (तकनीकी) ने एम्स की स्थापना के लिए वैकल्पिक स्थल को व्यावहारिक पाया है। हालांकि, स्थान विशेष की स्थितियों के कारण भू-तकनीकी और जल विज्ञान संबंधी जांच के आधार पर संरचनात्मक संशोधन किया जा सकता है। उन्होंने कहा, अब बिहार सरकार ने दरभंगा में एम्स की स्थापना के लिए 187.44 एकड़ जमीन सौंप दी है। मेसर्स एचएससीसी (इंडिया) लिमिटेड को परियोजना के लिए निष्पादन एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें