एम्स आने-जाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा
::पहल:: --अस्पताल के आसपास मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप से मिलेंगी ये बसें --एम्स परिसर
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एम्स दिल्ली में आने वाले मरीजों और तीमारदारों की सुविधा के लिए संस्थान नजदीकी मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप से 20 सीटों वाली एसी लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने जा रहा है। ये बसें सीसीटीवी और जीपीएस से लैस होगी। इसके अलावा अस्पताल को सीएसआर के तहत दान में मिले 13 इलेक्ट्रिक वाहनों का भी उपयोग किया जाएगा। इस संबंध में एम्स के निदेशक डॉक्टर एम श्रीनिवास ने वरिष्ठ डॉक्टरों की समिति बनाकर उन्हें अलग-अलग परिवहन की जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल, एम्स दिल्ली का परिसर करीब 200 एकड़ में फैला है। एम्स के मस्जिद मोठ कैंपस और मुख्य कैंपस से मरीजों और तीमारदारों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। एम्स दिल्ली में मरीजों के लिए मुफ्त परिक्रमा सेवा चालू है।
निजी वाहनों का प्रवेश सीमित करने के उपाय
एम्स दिल्ली ने अस्पताल में परिवहन को सुगम बनाने के लिए कई तरह की मुफ्त वाहन सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है। इनके जरिए एम्स अपने परिसर में निजी वाहनों के प्रवेश को भी सीमित करेगा। दरअसल, बड़ी संख्या में ऑटो और अन्य वाहनों के आने की वजह से प्रदूषण और जाम की समस्या रहती है।
मुफ्त परिवहन के लिए ये सुविधाएं शुरू होंगी
-एम्स मेट्रो, साउथ एक्सटेंशन मेट्रो, आईएनए बस स्टॉप के पास एम्स की बसें लगेंगी
-13 नए ई-वाहन एम्स परिसर में चलेंगे। इनमें अधिकतर कार शामिल हैं
-30 परिक्रमा वाहन पहले से एम्स में चल रहे हैं
-एम्स में वाहनों के संचालन के लिए तीन गैराज बनाए जाएंगे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।