संदिग्ध लोगों पर एआई कैमरों से नजर रखेगा एम्स
एम्स निदेशक ने डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की नई दिल्ली, प्रमुख
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली प्रशासन ने हड़ताल कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों से मरीजों के हित में काम पर लौटने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संस्थान एम्स परिसर के भीतर सुरक्षा उपायों का आकलन करने के लिए एक आंतरिक सुरक्षा ऑडिट करेगा और सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से चलने वाले अत्याधुनिक कैमरे लगाएगा। एम्स के निदेशक डॉक्टर एम श्रीनिवास के मुताबिक, एम्स के मातृ एवं शिशु ब्लॉक के प्रमुख प्रवेश और निकास बिंदुओं पर एआई सक्षम सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे कैमरों से सभी संदिग्धों की पहचान की जा सकेगी। इससे सुरक्षा कर्मचारियों को बार-बार प्रवेश करने और बाहर जाने वाले व्यक्तियों की पहचान करने में मदद मिलेगी। ये कैमरे फेशियल रिकग्निशन यानी चेहरे को पहचानने की तकनीक से सक्षम होंगे।
श्रीनिवास ने कहा कि पूरा एम्स परिवार इस प्रमुख अस्पताल और पूरे देश में सभी स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा के लिए खड़ा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के रूप में हालांकि हमारा प्रमुख कर्तव्य यह सुनिश्चित करना भी है कि हमारे अस्पताल में आने वाले मरीजों की अनदेखी न की जाए।
15 सदस्यीय समिति बनाई
एम्स प्रशासन ने संस्थान के अलग-अलग कैंपस का एक आंतरिक सुरक्षा ऑडिट करने का निर्णय लिया है और इसके लिए 15 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति की अध्यक्षता जैवभौतिकी विभाग की प्रमुख डॉ. पुनीत कौर करेंगी। समिति में फैकल्टी, रेजिडेंट डॉक्टर, छात्र संघ, नर्स यूनियन और शोध करने वाले पीएचडी छात्रों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।