Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीAIIMS Delhi and National Forensic Science University Launch New MSc and PhD Courses

एम्स और फॉरेंसिंक विश्वविद्यालय नए कोर्स शुरू करेंगे

एम्स दिल्ली और राष्ट्रीय फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय ने मिलकर एमएससी और पीएचडी के नए पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए समझौता किया है। ये पाठ्यक्रम फॉरेंसिक नर्सिंग और क्लीनिकल साइकोलॉजी जैसे क्षेत्रों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 Oct 2024 06:00 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एम्स दिल्ली और राष्ट्रीय फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय मिलकर एमएससी और पीचडी के कुछ नए पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। इस संबंध में एम्स दिल्ली और राष्ट्रीय फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय के बीच शनिवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। एम्स की प्रोफेसर डॉक्टर रीमा दादा ने बताया कि दोनों संस्थान मिलकर फॉरेंसिक नर्सिंग, क्लीनिकल साइकोलॉजी जैसे क्षेत्रों में एमएससी और पीएचडी के पाठ्यक्रम शुरू करेंगे। इसके लिए दोनों संस्थानों के बीच अकादमिक पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए समझौता हुआ है। इसके अलावा एम्स की नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय जाकर प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे। एल्टीट्यूड मेडिसिन का कोर्स शुरू होगा

एम्स दिल्ली अपने संस्थान में पाठ्यक्रमों में विविधता लाने के लिए देश के कई संस्थानों के साथ मिलकर पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। इससे पहले एम्स ने भारतीय सेना के साथ पहाड़ों पर होने वाली एल्टीट्यूड सिकनेस के लिए भी एमडी पाठ्यक्रम शुरू करने का फैसला किया था। डॉक्टरों ने बताया कि अधिक ऊंचाई पर चढ़ने या वहां रहने से बीमारियां हो सकती हैं, जिनमें तीव्र पर्वतीय बीमारी जैसे दिमाग और फेफड़े से जुड़े गंभीर रोग हो सकते हैं। पाठ्यक्रम में इसी से संबंधित पढ़ाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें