खेल : क्रिकेट - दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करूंगा : मार्कराम
दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करूंगा : मार्कराम बेंगलुरु, एजेंसी। दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करूंगा : मार्कराम बेंगलुरु, एजेंसी। दक्षिण अफ्रीका के टी-20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान एडेन मार्कराम ने कहा है कि उन्होंने युवा खिलाड़ियों को दीर्घकालिक संभावनाओं के रूप में तैयार करने को प्राथमिकता दी है। मुश्किल शुरुआत के बावजूद वे अपनी अगुआई में नई पीढ़ी को लेकर उत्साहित हैं।
मार्कराम को 2024 टी-20 विश्व कप से पहले कप्तान नियुक्त किया गया था। उनकी टीम को जून में भारत से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। फिर उनकी टीम वेस्टइंडीज से तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी हार गई।
मार्कराम ने शुक्रवार से संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) में आयरलैंड के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज से पहले एक कार्यक्रम में कहा, मैं वास्तव में उनका (खिलाड़ियों) का समर्थन करने, प्रशिक्षण में उनकी मदद करने और हर जरूरी मदद के लिए तैयार हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास युवा खिलाड़ियों की तुलना में थोड़ा अधिक अनुभव है। मैं प्रयास करूंगा कि उनकी सहायता करते समय ईमानदार प्रतिक्रिया दूं। उन्होंने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज आसान नहीं होगी लेकिन वह इसे एक टीम के रूप में आगे बढ़ने के अवसर के रूप में देखते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।