चलते-चलते : अपडेट : रिपोर्ट : एआई से बात कर दिमागी संतुलन खो रहे लोग
वाशिंगटन में एक रिपोर्ट के अनुसार, एआई टूल्स के बढ़ते इस्तेमाल से कुछ लोग अजीब व्यवहार करने लगे हैं। चैटजीपीटी से बातचीत के बाद, कुछ लोगों ने साजिशों पर विश्वास करना शुरू कर दिया है और उनके रिश्तों...

वाशिंगटन, एजेंसी। एआई का इस्तेमाल और उनसे बात करने के बाद कुछ लोग अजीब व्यवहार करने लगे हैं। वे ऐसी बातें सोचने और कहने लगे हैं, जो असली नहीं हैं। जैसे कि कोई ‘अदृश्य शक्ति उन्हें देख रही है या उन्होंने धरती पर कोई खास काम करने के लिए ‘अवतार लिया है। अमेरिकी वेबसाइट रोलिंग स्टोन ने इस संबंध में कई लोगों से बात कर एक रिपोर्ट तैयार की है। इसके अनुसार, कुछ लोगों की सोच पर चैटजीपीटी का इतना असर हुआ है कि वे साजिशों पर विश्वास करने लगे हैं और एआई से बातचीत के बाद उनकी ये सोच और मजबूत हो गई है।
एक महिला ने बताया कि उसका पति चैटजीपीटी से बातें करने लगा और धीरे-धीरे उनमें अजीब सी साजिशों की बातें होने लगीं। उसे लगने लगा कि कोई उसे देख रहा है और चैटजीपीटी उसे ‘स्पाइरल स्टारचाइल्ड और ‘रिवर वॉकर जैसे अजीब नामों से बुला रहा था। इसके चलते दोनों का रिश्ता टूट गया। तेजी से बढ़ रहा इस्तेमाल : दुनिया में एआई टूल का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। दुनियाभर में 37.8 करोड़ लोग एआई टूल का इस्तेमाल अपने रोजमर्रा के काम के लिए कर रहे हैं। इनमें से कई लोग इनका इस्तेमाल मन बहलाने और बातचीत करने के लिए करते हैं। माना जा रहा है कि ऐसे लोगों की संख्या 2030 तक बढ़कर 70 करोड़ तक पहुंच सकती है। अजीबोगरीब बातें सामने आईं 1. उजाले-अंधकार की जंग एक और महिला ने बताया कि उसका पति कहने लगा कि दुनिया में ‘उजाले और अंधकार की जंग चल रही है। उसे चैटजीपीटी से ‘टेलीपोर्टर जैसी मशीन के नक्शे तक मिले। टेलीपोर्टर ऐसा काल्पनिक यंत्र है, जो किसी को एक जगह से गायब करके तुरंत दूसरी जगह पहुंचा देता है। 2. ईसा मसीह ने भेजा संदेश एक और मामला ऐसा है जहां एक महिला खुद को ‘आध्यात्मिक गुरु मानने लगी है और कहती है कि चैटजीपीटी से उसे कोई ‘ ईसा मसीह से संदेश मिला है। इससे वह पूरी दुनिया में अच्छाई ला सकती है। विशेषज्ञों की चेतावनी विशेषज्ञों का कहना है कि चैटजीपीटी जैसे एआई टूल कभी-कभी लोगों की झूठी बातों में सहमति जताने लगते हैं। इससे जिन लोगों की मानसिक स्थिति पहले से कमजोर है, उनके भ्रम और बढ़ सकते हैं। एआई यह समझ नहीं पाता कि कोई बात सही है या गलत। वह हर बात को तार्किक तरीके से जवाब देता है, जिससे झूठ भी सच जैसा लगने लगता है। एआई सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञ ने कहा कि अब लोगों को ऐसा साथी मिल गया है, जो उनकी हर बात पर सहमति जताता है, चाहे वह सच्ची हो या नहीं, यही सबसे बड़ा खतरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।