खेल : क्रिकेट - उमरजई के ऑलराउंड खेल से अफगानिस्तान ने जीती सीरीज
उमरजई के ऑलराउंड खेल से अफगानिस्तान ने जीती सीरीज हरारे। अज़मतउल्लाह उमरजई (34 रन,
उमरजई के ऑलराउंड खेल से अफगानिस्तान ने जीती सीरीज हरारे। अज़मतउल्लाह उमरजई (34 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और राशिद खान (चार विकेट) की गेंदबाजी की मदद से अफगानिस्तान ने शनिवार को तीसरे टी-20 मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को तीन विकेट से हरा तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम ने तीन गेंद रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की जीत में उमरजई की भूमिका अहम रही। उन्होंने दस रन देकर दो विकेट झटके और दो शानदार कैच भई लपक कर क्षेत्ररक्षण में अहम योगदान दिया। फिर उन्होने 37 गेंदों में शानदार 34 रन बनाए। गुलबदीन नईब ने 22 गेंदों में 22 रन और मोहम्मद नबी 18 गेंदों पर 24 रन ठोक कर अफगानिस्तान की जीत आसान कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।