Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीAfghanistan vs New Zealand Test Match Abandoned Due to Continuous Rain

खेल : क्रिकेट - तीसरे दिन का खेल भी बारिश में धुला

अफगान-कीवी टेस्ट तीसरे दिन का खेल भी बारिश में धुला ग्रेटर नोएडा,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 12:40 PM
share Share

अफगान-कीवी टेस्ट तीसरे दिन का खेल भी बारिश में धुला

ग्रेटर नोएडा, एजेंसी। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र क्रिकेट टेस्ट पर लगातार बारिश की गाज गिर रही है। मैच के तीसरे दिन का खेल भी बुधवार को भारी बारिश के कारण रद्द होने से अब मैच के पूरी तरह धुलने की संभावना नजर आ रही है।

अब तक नहीं हुआ टॉस : पहले दो दिन भी गीली आउटफील्ड के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। मौसम को देखते हुए मैच अधिकारियों ने बुधवार का खेल रद्द करने में देर नहीं लगाई। हाल यह है कि अभी तक मैच का टॉस भी नहीं हो सका है।

बुधवार को टीमें मैदान पर नहीं आई। अफगानिस्तान टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट को छोड़कर कोई खिलाड़ी नहीं आया। अगले दो दिन और बारिश की आशंका है और लगता नहीं कि मैच हो सकेगा। हालांकि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा, आसमान साफ होने पर मैच कल होगा और 98 ओवर फेंके जाएंगे।

अब तक सात टेस्ट पूरे धुले : टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक सात ही मैच ऐसे हुए हैं जो एक भी गेंद फेंके बिना रद्द किए गए हों। न्यूजीलैंड टीम का 1998 में डुनेडिन टेस्ट भी बारिश के कारण इसी तरह रद्द हुआ था। आईसीसी से 2017 में टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद यह अफगानिस्तान का दसवां टेस्ट है। यह टेस्ट आईसीसी विश्व चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें