Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीAfghanistan s Mohammad Nabi to Retire from ODIs after Champions Trophy 2024

खेल : नबी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास लेंगे

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने घोषणा की है कि वह अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास लेंगे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2-1 से जीत के बाद यह जानकारी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 Nov 2024 03:41 PM
share Share

शारजाह, एजेंसी। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास लेंगे। बांग्लादेश पर अफगानिस्तान की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत के बाद नबी ने सोमवार को यह घोषणा की। वह पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से इस प्रारूप को अलविदा कहने पर विचार कर रहे थे। उन्होंने कहा, पिछले विश्व कप से मेरे दिमाग में था कि मैं संन्यास ले रहा हूं। इसके बाद हमने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लिया। मैंने सोचा कि अगर मैं इसमें खेलता हूं तो शानदार होगा। नबी ने 2009 से 167 वनडे में 147 पारियों में 27.48 की औसत और 86.99 के स्ट्राइक रेट से 3,600 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 136 रन हैं। साथ ही उन्होंने 161 पारियों में 32.47 के औसत और 4.27 के इकोनॉमी रेट से 172 विकेट भी चटकाए हैं। उन्होंने चार बार पारी में चार विकेट और एक बार पांच विकेट हासिल किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें