मिसाइल वैज्ञानिक राम नारायण अग्रवाल नहीं रहे
हैदराबाद: भारत की लंबी दूरी की मिसाइल अग्नि के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एयरोस्पेस वैज्ञानिक डॉ. राम नारायण अग्रवाल का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें 1990 में पद्म श्री और 2000...
हैदराबाद, एजेंसी। भारत की लंबी दूरी की मिसाइल अग्नि के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एयरोस्पेस वैज्ञानिक डॉ. राम नारायण अग्रवाल का गुरुवार को निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। राम नारायण अग्रवाल के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। उन्हें वर्ष 1990 में पद्म श्री और 2000 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने दो दशकों से अधिक समय तक देश के महत्वाकांक्षी अग्नि मिसाइल कार्यक्रम का नेतृत्व किया। राम नारायण ने मई 1989 में मिसाइल के सफल परीक्षण करने के लिए टीम को प्रेरित किया। उन्होंने डॉ. अरुणाचलम और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के साथ अग्नि और अन्य मिसाइल कार्यक्रमों पर काम किया।
डॉ. अग्रवाल 2005 में हैदराबाद स्थित ‘एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेटरी (एएसएल) के संस्थापक और निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में वैज्ञानिक के रूप में भी सेवाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।