सीयूईटी के बिना भी एमए में दाखिले के अवसर
डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में एमए (हिंदी) और विभिन्न विषयों में दाखिले के अवसर हैं। सीयूईटी परीक्षा न देने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। 25 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करें। अनुसूचित जाति, जनजाति को...
नई दिल्ली, प्र.सं.। डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में एमए (हिंदी) के साथ ही विभिन्न विषयों में दाखिले के अवसर हैं। खास बात यह है कि जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी की परीक्षा नहीं दी है, वह भी इसमें आवेदन कर सकते हैं। छात्र 25 अगस्त तक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय में हिंदी के प्राध्यापक महेंद्र प्रजापति का कहना है कि यहां पर विद्यार्थियों के लिए अनेक सुविधाएं हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है। साथ ही प्रत्येक विद्यार्थी को उसके पिता की आय के अनुसार 50, 75 और 100 फीसदी फीस वापस होती है। प्रत्येक विद्यार्थी को खाने और स्टेशनरी का खर्च भी मिलता है। कक्षा में अच्छे नंबर लाने पर स्कॉलरशिप भी दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।