अदाणी ने कोलंबो बंदरगाह परियोजना के लिए अमेरिकी वित्तपोषण का अनुरोध वापस लिया
अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह ने श्रीलंकाई बंदरगाह परियोजना के लिए अमेरिकी वित्तपोषण का अनुरोध वापस ले लिया है। अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड ने कहा कि परियोजना अगले साल की शुरुआत...
नई दिल्ली, एजेंसी। अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह ने मंगलवार को कहा कि वह श्रीलंकाई बंदरगाह परियोजना के वित्तपोषण के लिए अपने संसाधनों का इस्तेमाल करेगा और इसके लिए अमेरिकी वित्तपोषण का अनुरोध वापस ले लिया गया है। मंगलवार देर शाम एक्सचेंज को दी गई सूचना में 'अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड' ने कहा कि परियोजना ‘अगले साल की शुरुआत तक चालू होने की राह पर है। उसने कहा कि कंपनी अपनी पूंजी प्रबंधन रणनीति के अनुरूप ‘आंतरिक स्रोतों के माध्यम से परियोजना का वित्तपोषण करेगी। कंपनी ने कहा कि उसने 2023 के लिए अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम (डीएफसी) से वित्तपोषण के लिए किया अपना अनुरोध वापस ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।