Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAdani Group to Self-Fund Sri Lankan Port Project Withdraws US Financing Request

अदाणी ने कोलंबो बंदरगाह परियोजना के लिए अमेरिकी वित्तपोषण का अनुरोध वापस लिया

अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह ने श्रीलंकाई बंदरगाह परियोजना के लिए अमेरिकी वित्तपोषण का अनुरोध वापस ले लिया है। अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड ने कहा कि परियोजना अगले साल की शुरुआत...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Dec 2024 01:13 AM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह ने मंगलवार को कहा कि वह श्रीलंकाई बंदरगाह परियोजना के वित्तपोषण के लिए अपने संसाधनों का इस्तेमाल करेगा और इसके लिए अमेरिकी वित्तपोषण का अनुरोध वापस ले लिया गया है। मंगलवार देर शाम एक्सचेंज को दी गई सूचना में 'अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड' ने कहा कि परियोजना ‘अगले साल की शुरुआत तक चालू होने की राह पर है। उसने कहा कि कंपनी अपनी पूंजी प्रबंधन रणनीति के अनुरूप ‘आंतरिक स्रोतों के माध्यम से परियोजना का वित्तपोषण करेगी। कंपनी ने कहा कि उसने 2023 के लिए अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम (डीएफसी) से वित्तपोषण के लिए किया अपना अनुरोध वापस ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें