Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAdani Group Launches India s Largest Skill and Employment Initiative in Collaboration with ITEES

युवाओं को रोजगार के लिए कौशल सिखाएगा अदाणी समूह

अदाणी समूह ने सिंगापुर की आईटीई एजुकेशन सर्विसेज के साथ मिलकर भारत की सबसे बड़ी कौशल और रोजगार पहल शुरू की है। इसमें 2000 करोड़ रुपये का दान दिया जाएगा और हर साल 25 हजार छात्रों को तकनीकी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 Feb 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
युवाओं को रोजगार के लिए कौशल सिखाएगा अदाणी समूह

अहमदाबाद, एजेंसी। उद्योग के लिए कार्यबल तैयार करने के उद्देश्य से अदाणी समूह ने सिंगापुर की आईटीई एजुकेशन सर्विसेज (आईटीईईएस) के साथ मिलकर भारत की सबसे बड़ी ‘कौशल और रोजगार पहल शुरू की है। अदाणी परिवार फिनिशिंग स्कूल की स्थापना के लिए दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का दान देगा।

अदाणी समूह के अनुसार, इस पहल के तहत ‘अदाणी ग्लोबल स्किल्स एकेडमी भारत में तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा हासिल कर चुके युवाओं और छात्रों का चयन करेगी, जो संस्था से संबंधित मुंद्रा स्थित फिनिशिंग स्कूल में तकनीकी शिक्षा हासिल कर सकेंगे। हर साल करीब 25 हजार छात्रों को कौशल सिखाया जाएगा। जब ये छात्र अपने चुने हुए विषयों के आधार पर तकनीकी ज्ञान और कौशल हासिल कर लेंगे तो उन्हें संबंधित रोजगार प्रदान किया जाएगा। विज्ञप्ति में कहा गया है, यह पहल सुनिश्चित करेगी कि प्रशिक्षित पेशेवर वैश्विक मानकों के अनुरूप उद्योग के लिए तैयार हो जाएं।

कोट:::::

भारत की सबसे बड़ी कौशल और रोजगार पहलों में से एक की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। अदाणी समूह मुंद्रा में दुनिया का सबसे बड़ा ‘फिनिशिंग स्कूल शुरू कर रहा है। यह योजना ‘मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देगी और 25 हजार से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित करेगी। - गौतम अदाणी, अदाणी समूह के चेयरमैन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें