Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAdani Group Collaborates with ISKCON for Free Food Service at Kumbh Mela

इस्कॉन संग महाकुम्भ में ‘महाप्रसाद सेवा चलाएगा अदाणी समूह

अदाणी समूह और इस्कॉन ने महाकुम्भ मेले में श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन परोसने के लिए सहयोग किया है। 'महाप्रसाद सेवा' 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगी। अदाणी ने इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी से मिलकर इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on

नयी दिल्ली, एजेंसी। अदाणी समूह और इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने इस साल प्रयागराज में महाकुम्भ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है। ‘महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुम्भ मेले की पूरी अवधि के दौरान की जाएगी। इस पहल के लिए इस्कॉन को धन्यवाद देने हेतु अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने गुरुवार को इस्कॉन शासी निकाय आयोग (जीबीसी) के चेयरमैन गुरु प्रसाद स्वामी से मुलाकात की। ‘महाप्रसाद सेवा में इस्कॉन के सहयोग पर अदाणी ने कहा, “कुम्भ सेवा का एक पवित्र स्थान है, जहां हर भक्त भगवान की सेवा में शामिल होता है। यह मेरा सौभाग्य है कि हम इस्कॉन के सहयोग से महाकुम्भ में भक्तों के लिए ‘महाप्रसाद सेवा शुरू कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। आज मुझे इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी से मिलने का अवसर मिला और मैंने सेवा के प्रति समर्पण की शक्ति को गहराई से अनुभव किया। सच्चे अर्थों में सेवा ही देशभक्ति का सर्वोच्च रूप है। सेवा ही ध्यान है, सेवा ही प्रार्थना है और सेवा ही ईश्वर है।” अंतरराष्ट्रीय कृष्ण चेतना सोसायटी के प्रमुख प्रचारकों में से एक गुरु प्रसाद स्वामी ने कहा, “अदाणी समूह हमेशा से कॉरपोरेट जिम्मेदारी और सामाजिक सेवा का एक शानदार उदाहरण रहा है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें