Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीActor Govinda Injured in Accidental Shooting with Licensed Revolver

अभिनेता गोविंदा के पैर में गोली लगी

अभिनेता गोविंदा मंगलवार सुबह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से दुर्घटनावश घायल हो गए। गोली उनके पैर में लगी, जिसे अस्पताल में निकाल दिया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर है और वह घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Oct 2024 03:15 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। अभिनेता गोविंदा मंगलवार सुबह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से दुर्घटनावश गोली चलने के कारण घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब वह हवाईअड्डा जाने के लिए मुंबई स्थित अपने घर से निकलने वाले थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके पैर से गोली निकाल दी गई। उनकी हालत खतरे से बाहर है और वह अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

गोविंदा के प्रबंधक शशि सिन्हा ने बताया, अभिनेता को कोलकाता में एक कार्यक्रम के लिए सुबह छह बजे उड़ान भरनी थी और वह सुबह चार बजकर 45 मिनट पर अपने घर से निकलने वाले थे। तभी लाइसेंसी रिवॉल्वर को अलमारी में रखते वक्त उसमें से दुर्घटनावश गोली चल गई। वहीं, पुलिस ने बताया कि गोली उनके पैर में लगी। घायल अवस्था में अभिनेता को इलाज के लिए नजदीकी क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस मामले में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोट::: गोविंदा

अपने प्रशंसकों, माता-पिता और ईश्वर के आशीर्वाद से अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। मुझे एक गोली लगी थी जो निकाल दी गई है। मैं यहां मेरी देखभाल करने वाले डॉ. अग्रवाल का आभार व्यक्त करता हूं। मैं दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। - गोविंदा, अभिनेता

कोट::: मुख्यमंत्री शिंदे

मैं व्यक्तिगत रूप से गोविंदा से मिलकर आया हूं। सरकार और राज्य के लोगों की ओर से मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। - एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

------------

कश्मीरा शाह मिलने पहुंची

अभिनेत्री कश्मीरा शाह गोविंदा से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचीं। एक वीडियो में कश्मीरा शाह को अस्पताल में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सब ठीक है। कश्मीरा कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी हैं, जो गोविंदा के भतीजे हैं।

-------------

165 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके

गोविंदा के नाम से मशहूर अभिनेता, हास्य कलाकार, नृतक और गायक गोविंदा अरुण आहूजा ने ‘कूली नंबर 1, ‘हीरो नंबर 1, ‘दुल्हे राजा, ‘साजन चले ससुराल और ‘पार्टनर समेत 165 से अधिक हिंदी भाषी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1986 में आई फिल्म ‘लव 86 से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और आखिरी बार 2019 में ‘रंगीला राजा में दिखाई दिए थे।

राजनीति में भी पहचान बनाई

लोकसभा चुनाव से एक महीने पहले मार्च में वह एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हो गए थे। वह करीब दो दशक बाद राजनीति में लौटे हैं। उन्होंने 2008 में राजनीति से दूरी बनाने से पहले कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से 2004 का चुनावी मुकाबला जीता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें