Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीACB Uncovers 5 Crore Assets in Telangana Anti-Corruption Raid

कलंक के खिलाफ : तेलंगाना में एडीएम पर मुकदमा दर्ज

एसीबी को छापेमारी में पांच करोड़ रुपये की संपत्ति मिली हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना में

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 Oct 2024 06:47 PM
share Share

एसीबी को छापेमारी में पांच करोड़ रुपये की संपत्ति मिली हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना में अतिरिक्त जिलाधिकारी (भूमि राजस्व) के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीए) का मामला दर्ज हुआ है। एसीबी ने रंगा रेड्डी जिले में आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी के बाद पांच करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का पता लगाया है। तेलंगाना के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एसीबी ने कहा कि एमवी भूपाल रेड्डी के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अधिकारी और उसके करीबी रिश्तेदारों के घर के अलावा चार ठिकानों पर छापे मारे गए। बरामद चल और अचल संपत्ति की कीमत करीब 5 करोड़ 05 लाख 71 हजार 676 रुपये और असंगत संपत्ति (आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति) 4 करोड़ 19 लाख 40 हजार 158 रुपये है।

आरोपी अधिकारी को इस साल अगस्त में एसीबी ने कथित तौर पर 8 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। एसीबी ने बताया कि संपत्तियों की यह कीमत दस्तावेजों के अनुसार है, जबकि वास्तविक कीमत खुले बाजार में कहीं अधिक है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें