Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीAbhinav Bindra Highlights Decade of Shooting Progress in India

खेल : एक दशक में शूटिंग में बहुत प्रगति हुई : बिंद्रा

एक दशक में शूटिंग में बहुत प्रगति हुई : बिंद्रा गुड़गांव। बीजिंग ओलंपिक में

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 06:12 PM
share Share

एक दशक में शूटिंग में बहुत प्रगति हुई : बिंद्रा गुड़गांव। बीजिंग ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कहा है कि पिछले एक दशक में देश में निशानेबाजी में काफी विकास हुआ है जिससे अब इस खेल में प्रतिभा की गहराई है। 42 वर्षीय बिंद्रा ने शुक्रवार को एक वीडियो में कहा, राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर बहुत निशानेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह दिखाता है कि एक दशक में इस खेल ने कितनी प्रगति की है। ऐसा भी समय रहा जब दो ओलंपिक में हम कोई पदक नहीं जीत पाए। लेकिन एथलीटों ने बहुत कुछ सीखा है, महासंघ ने बहुत कुछ सीखा है जिसके परिणामस्वरूप पेरिस में अच्छे परिणाम मिले। भारतीय निशानेबाजों ने ओलंपिक में 12 साल के सूखे को भी समाप्त कर तीन कांस्य पदक हासिल किए। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि यह लय जारी रहेगी और देश निशानेबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें