खेल : क्रिकेट - पाक के मुख्य कोच बने रहेंगे आकिब जावेद
पाक के मुख्य कोच बने रहेंगे आकिब जावेद लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व

पाक के मुख्य कोच बने रहेंगे आकिब जावेद लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व तेज गेंदबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता आकिब जावेद को न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे तक अंतरिम मुख्य कोच बने रहने के लिए कहा है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, न्यूजीलैंड दौरे के लिए समय कम होने के कारण आकिब मुख्य कोच बने रहेंगे। पीसीबी ने इस बीच नए मुख्य कोच की तलाश शुरू कर दी है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ बल्लेबाजी कोच होंगे।
पिछले साल पीसीबी ने जैसन गिलेस्पी को टेस्ट और गैरी कर्स्टन को सीमित ओवर प्रारूप का कोच बनाया था लेकिन दोनों ने बोर्ड के साथ मसलों का हवाला देकर छह से आठ महीने में ही इस्तीफा दे दिया। फिर आकिब को सफेद गेंद की टीम का अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया। दक्षिण अफ्रीका तथा वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में वह टेस्ट टीम के भी मुख्य कोच रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।