भाजपा राज्यों में शिक्षा व्यवस्था बेहाल : आप
आम आदमी पार्टी ने भाजपा से कहा है कि वह नीति आयोग की रिपोर्ट देखे, जिसमें दिल्ली के स्कूलों को देश के सबसे अच्छे स्कूलों में से एक बताया गया है। भाजपा के कई स्कूलों में समस्याएं हैं, जैसे कि गुजरात के...
नई दिल्ली, प्र.सं.। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को कहा है कि भाजपा को नीति आयोग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट को देखना चाहिए। इसमें बताया गया है कि दिल्ली सरकार के स्कूल देश के सबसे अच्छे स्कूलों में से एक हैं। वहीं, भाजपा अपने क्षेत्र के स्कूलों में सुधार करने के लिए संघर्ष कर रही है। यहां तक की गुजरात के 1600 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें केवल एक शिक्षक हैं। बीजेपी के हरियाणा स्थित 51 फीसदी स्कूलों में अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों को एक साथ बिठाया जा रहा है। दिल्ली में गरीब वर्ग के बच्चों के लिए अरविंद केजरीवाल द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। जय भीम योजना के तहत उन्हें मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जा रही है। दिल्ली सरकार द्वारा इसका पूरा खर्च उठाया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।