पूरी दिल्ली में भाजपा के खिलाफ आप प्रदर्शन करेगी
::रोष:: नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को कहा कि पूर्वांचलियों का
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को कहा कि पूर्वांचलियों का अपमान करने वाली भाजपा के खिलाफ गुरुवार को पूरी दिल्ली में पार्टी विरोध-प्रदर्शन करेंगी। आप का यह विरोध-प्रदर्शन भाजपा प्रवक्ता की ओर से आप विधायक रितुराज झा को एक समाचार चैनल पर अपशब्द कहे जाने के विरोध में होगा। आप सांसद संजय सिंह ने विरोध प्रदर्शन की घोषणा करते हुए कहा कि यह भाजपा का पुराना इतिहास है कि वह पूर्वांचलियों का अपमान करती है। संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने हमेशा पूर्वांचलियों को अपमानित करने, यूपी-बिहार और झारखंड के लोगों को धमकाने, बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहकर अपमानित करने का अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि ताजा मामले में मंगलवार को एक समाचार चैनल पर बहस के दौरान भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हमारे विधायक रितुराज झा को अपशब्द कहे। वह शब्द में दोबारा कह भी नहीं सकता हूं। इसके विरोध में हमने गुरुवार को दिल्लीभर में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
संजय सिंह ने कहा कि आज मैं दूसरे दलों में मौजूद पूर्वांचल के नेताओं से अपील करता हूं कि वह इस अपशब्द के खिलाफ आवाज उठाएं। मनोज तिवारी पूर्वांचल के सम्मान की बात करते हैं, उनसे भी अपील करूंगा कि वह कुछ कहें। जेडीयू के संजय झा भी कुछ बोलें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।