कारोबारी के खिलाफ वारंट से शेयर बाजार गिराः संजय सिंह
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता अमेरिकी अदालत द्वारा भारतीय कारोबारी के खिलाफ जारी वारंट को
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता अमेरिकी अदालत द्वारा भारतीय कारोबारी के खिलाफ जारी वारंट को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कारोबारी के खिलाफ वारंट जारी होने के चलते गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी से गिरावट आई। उन्होंने आरोप लगाया कि कारोबारी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के कारण भारतीय निवेशकों के 5.5 लाख करोड़ रुपए डूब गए।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हर कदम पर इस कारोबारी की मदद की जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लोगों के लाखों करोड़़ रुपये डूबने पर चुप्पी साधकर बैठी है। अमेरिकी जांच एजेंसी ने साफ किया है कि कारोबारी ने अधिकारियों को 2200 करोड़ रुपए की रिश्वत खिलाकर महंगी बिजली बेची। इसके साक्ष्य मिलने के बाद ही अमेरिकी कोर्ट ने कारोबारी और उनके भतीजे के खिलाफ वारंट जारी किया।
आप नेता ने कहा कि जब अमेरिकी एजेंसी जांच कर रही है तो भारत में सेबी, ईडी और सीबीआई क्यों चुप बैठे हैं? उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी संसद सत्र में इस घोटाले और भ्रष्टाचार का मजबूती से विरोध करेगी और निष्पक्ष जांच की मांग करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।