सुरक्षा कारणों के चलते सिसोदिया 16 से पदयात्रा करेंगे
स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा कारणों के चलते हमने इसे टालने का फैसला किया गया है।
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जेल में 17 महीने रहने के बाद बाहर आए आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की 14 अगस्त से होने वाली पदयात्रा स्थगित हो गई है। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब यह यात्रा 16 अगस्त को ग्रेटर कैलाश विधानसभा से शाम को पांच बजे शुरू होगी। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा कारणों के चलते हमने इसे टालने का फैसला किया है। पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार के षडयंत्रों के कारण मनीष सिसोदिया 17 महीने तक जेल में रहने के बाद जमानत मिली। मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद पार्टी ने यह तय किया कि उनके नेतृत्व में पार्टी 14 अगस्त से पूरी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पदयात्रा निकाले और दिल्ली के लोगों से मुलाकात करेंगे I उन्होंने बताया कि रणनीति के मुताबिक 14 अगस्त को पहली पदयात्रा की शुरूआत ग्रेटर कैलाश से होनी थी। उन्होंने बताया कि किन्हीं कारणों से आज यह पदयात्रा नहीं हो पा रही है I
पत्रकारों के पदयात्रा के निरस्त होने के सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने बताया, कि पदयात्रा के लिए पुलिस से अनुमति मांगी गई थी। पुलिस की तरफ से सुझाव आया, पुलिस ने 15 अगस्त का माहौल है और देश में सुरक्षा और सतर्कता का हवाला देते हुए पदयात्रा को कुछ दिन आगे बढ़ाने के लिए कहा। इसे दो-चार दिन बाद इसकी शुरु करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा की पुलिस कि यह सलाह हमें तर्कपूर्ण लगी। जिसके बाद पार्टी ने मनीष सिसोदिया की यात्रा को 16 अगस्त को शुरू करने का फैसला किया है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब आप की पदयात्रा 16 अगस्त को शाम 5:00 बजे डीडीए फ्लैट्स कालकाजी से शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या कोई परेशानी खड़ी हो I जब उनसे पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन होने के नाते 16 अगस्त का दिन चुना गया है तो उन्होंने कहा कि हमारे मन में ऐसा कोई विचार नहीं था, लेकिन अगर ऐसा है तो हमारे लिए और अच्छा है।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।