हरियाणा चुनाव तारीख बदलने वाली खबर के साथ ::: भाजपा भले तारीखें बदलवा ले, पर चुनाव हारेगी: सिसोदिया
चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखें बदलने पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि तारीखें बदलने से भाजपा नहीं जीतेगी। भाजपा ने तानाशाही...
- ‘आप नेता व दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बयान - चुनाव आयोग पर दबाव डालकर तारीख बदलवाने से भाजपा नहीं जीतेगी
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखें बदलने पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आप के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि भाजपा भले ही विधानसभा चुनावों की तारीखें बदलवा ले, उसका हरियाणा समेत सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव हारना तय है। भाजपा का काउंट डाउन लोकसभा चुनाव के बाद से ही शुरू हो चुका है और देश की जनता ने उसे नकराना शुरू कर दिया है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की चुनाव आयोग पर पकड़ है। इसलिए वे भले ही चुनाव की तारीखें बदलवा ले या चुनाव ही रद्द करवा ले, लेकिन चुनाव नहीं जीतेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में रहकर देश भर में केवल तानाशाही फैलाई है, इसलिए उसे चुनावों से भागना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में वह हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली और भविष्य के चुनावों है लेकिन भाजपा कही भी चुनाव नहीं जीत रही है। अब तारीख बदलकर चुनाव जीतना चाहती है लेकिन वह भी नहीं होगा।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को पूर्ण बहुमत में रहते हुए देश के लिए कुछ करना चाहिए था। लेकिन उसने जनता की सेवा करने के बजाय पूरे देश में तानाशाही फैलायी। यह इसी का नतीजा है कि आज उसे चुनावों से भागना पड़ रहा है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए काम कर रहे थे, इसलिए उन्हें जेल में डाल दिया गया, वह जल्द बाहर आएंगे। भाजपा भूल गई कि इस देश में जनता, सुप्रीम कोर्ट, संविधान और भगवान भी हैं। भाजपा को लग रहा है कि वही भगवान और वही संविधान है। लेकिन अब यह नहीं चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।