आप ने शुरू किया डीपी अभियान 'सत्यमेव जयते'
::सियासत:: -आप की वरिष्ठ नेता और मंत्री आतिशी ने अभियान लांच किया नई
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी ð(आप) की गतिविधियां तेज हो गई है। मंत्री आतिशी ने मंगलवार को डीपी अभियान 'सत्यमेव जयते' की शुरुआत की। इसके तहत आप के सभी नेता-कार्यकर्ता अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलेंगे। डीपी में सत्यमेव जयते के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्ममंत्री मनीष सिसोदिया की तस्वीर भी होगी। आप मुख्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में आतिशी ने कहा कि पिछले दो सालों में भाजपा की केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आप नेताओं पर झूठे केस लगाए, छापेमारी की, लेकिन उन्हें भ्रष्टाचार का एक पैसा नहीं मिला। इसके बाद भी आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को जेल में डाल दिया गया। मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक-एक कर गिरफ्तार कर लिया गया। ये परिस्थितियां अंग्रेजों की याद दिलाती है, जो कि आवाज उठाने पर स्वतंत्रता सेनानियों को जेल में डाल देते थे।
आतिशी ने कहा, भाजपा ने सोचा था कि आम आदमी पार्टी को दबा देंगे, तोड़ देंगे, लेकिन उनकी हर संभव कोशिश के बाद भी आम आदमी पार्टी नहीं टूटी। सत्य की जीत का नतीजा रहा कि मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से बाहर आ गए, सच्चाई की जीत हुई। इसी सच्चाई की जीत के उपलक्ष्य में आम आदमी पार्टी 'सत्यमेव जयते' का डीपी अभियान शुरू कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।