Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीAAP Councilor Ramchandra Returns to Party After Brief Stint with BJP

भाजपा को झटका, पार्षद रामचंद्र की आप में वापसी

-वार्ड नंबर 28 से पार्षद रामचंद्र बीते रविवार को भाजपा में हुए थे शामिल -गुरुवार

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Aug 2024 06:45 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भाजपा में गए आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंद्र ने चार दिनों में फिर से घर वापसी की है। भाजपा को झटका देते हुए गुरुवार को वे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में दोबारा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। रामचंद्र ने कहा कि मुझसे भूल हो गई थी। अब मैं जीवनभर आम आदमी पार्टी में रहूंगा। बीते रविवार को रामचंद्र समेत पांच पार्षद आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। रामचंद्र वार्ड नंबर 28 से पार्षद हैं। वह आम आदमी पार्टी से विधायक भी रह चुके हैं। गुरुवार को आप में वापसी के बाद रामचंद्र ने बताया कि उनको अपने गलत निर्णय का एहसास हुआ और वो पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह और डॉ. संदीप पाठक समेत आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर दोबारा अपने परिवार में वापसी की इच्छा जताई थी। इस संबध में मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट किया कि आम आदमी पार्टी के पुराने साथी, बवाना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और वर्तमान पार्षद रामचंद्र से मुलाकात हुई। आज वो वापस अपने आम आदमी पार्टी परिवार में लौट आए हैं। आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने रामचंद्र की वापसी पर कहा कि भाजपा का ऑपरेशन लोटस जारी है। हमारी लड़ाई लगातार जारी रहेगी। रामचंद्र को बरगला कर ले गए थे, लेकिन अब फिर से आप परिवार में वापस आ गए हैं।

--

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें