ईडी आदेश की कॉपी सार्वजनिक करे : सिसोदिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उपराज्यपाल द्वारा ईडी को मुकदमा चलाने की मंजूरी दिए जाने की खबरों पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं। पार्टी के नेताओं ने कहा कि यह बाबा साहब आंबेडकर के...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उपराज्यपाल द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मुकदमा चलाने की मंजूरी देने की खबरों पर आप ने निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स पर उस आदेश की कॉपी दिखने की चुनौती दी है। उनका कहना है कि बाबा साहब आंबेडकर के अपमान के मुद्दे से दिल्ली के लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, तो ईडी उस मंजूरी की कॉपी क्यों नहीं दिखा रही है। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा साजिशें करनी बंद करे। कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि केन्द्र सरकार और उपराज्यपाल को इस बात की जानकारी नहीं थी कि मुख्यमंत्री या मंत्री पर मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी चाहिए। उन्हें यह बुनियादी जानकारी भी नहीं है। इसका मतलब है कि पिछले दो साल से टीवी पर भाजपा जो कह रही थी, वो सब झूठ था। पहले मुकदमा चलाने की इजाजत ही नहीं थी। उन्होंने कहा कि आज भी उनकी जानकारी में यही है कि अब तक कोई मुकदमे की मंजूरी नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।