Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAAP Blames LG for Corruption in Fake Caste Certificate Issue

एडीएम, एसडीएम सब एलजी तय करते हैं : आप

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र एसडीएम कार्यालयों में बनते हैं, और इसके लिए एलजी जिम्मेदार हैं। पार्टी का कहना है कि इन मामलों में दिल्ली की चुनी हुई सरकार से कोई मशविरा नहीं किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Dec 2024 07:56 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र वाले मामले में कहा है कि यह सभी प्रमाण पत्र एसडीएम कार्यालयों में बनाए जाते हैं जो राजस्व विभाग के अंतर्गत आते हैं। एलजी ही तय करते हैं कि कौन एडीएम, एसडीएम और डीएम होगा। ऐसे मामलों में दिल्ली की चुनी हुई सरकार के साथ कोई मशविरा नहीं किया जाता है। आप का कहना है कि एसडीएम, एडीएम के अधीन ही कोई भी भ्रष्टाचार हो रहा है। इसके लिए सिर्फ एलजी जिम्मेदार हैं। मूल रूप से ये सभी प्रश्न जो निर्वाचित सरकार से पूछे जा रहे हैं, उन्हें एलजी और भाजपा की केंद्र सरकार से पूछना चाहिए, जो वास्तव में इन अधिकारियों के सभी तबादले से लेकर तैनाती को नियंत्रित कर रहे हैं। उन्हें जवाब देना चाहिए कि वह कौन सी व्यवस्था है, जिसके माध्यम से इन कार्यालयों में निगरानी की जाती है। औचक निरीक्षण करने की क्या व्यवस्था है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें