एटीएम कार्ड बदलने वाले युवक को दबोचा
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता शाहदरा के फर्श बाजार में शनिवार को एक एटीएम...
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता
शाहदरा के फर्श बाजार में शनिवार को एक एटीएम बूथ में दो बदमाशों ने मदद के बहाने एक अधेड़ का एटीएम कार्ड बदल लिया। पीड़ित को जैसे ही पता चला, उसने एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने गिरफ्तार आरोपी 25 वर्षीय अक्षय उर्फ विक्की को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके साथी सोनू की तलाश कर रही है।
पीड़ित 55 वर्षीय घनश्याम शर्मा परिवार के साथ फर्श बाजार के सर्कुलर रोड इलाके में रहते हैं। शनिवार दोपहर को वह विश्वास नगर स्थित एक बैंक के एटीएम बूथ में रुपये निकालने गए थे। इस दौरान उनके पीछे बूथ में दो बदमाश घुस गए। घनश्याम मशीन में डेबिट कार्ड स्वाइप करने लगे तो एक बदमाश बोला कि ऐसे रुपये नहीं निकलेंगे, मैं आपकी मदद कर देता हूं। उसने घनश्याम के हाथ से डेबिट कार्ड ले लिया और मशीन में स्वाइप करने बाद पीछे खड़े अपने साथी को दे दिया। उसके साथी ने बदलकर दूसरा डेबिट कार्ड उसे दे दिया। डेबिट कार्ड बदलते समय घनश्याम ने देख लिया और तुरंत एक बदमाश को पकड़ लिया। इस दौरान उसका साथी बूथ से निकलकर भाग गया। घनश्याम पकड़े गए बदमाश अक्षय को लेकर बैंक के अंदर मैनेजर के पास पहुंचे। मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी को उनके हवाले कर दिया। आरोपी विक्की बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी का रहने वाला है। पुलिस उसके साथी सोनू की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।