सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग, एक की मौत
हादसा - प्रताप नगर में है फैक्टरी, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं
हादसा
- प्रताप नगर में है फैक्टरी, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं
- दमकल की 28 गाड़ियों ने सवा पांच घंटे की मशक्कत से आग बुझाई
नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता
राजधानी के प्रताप नगर में मेट्रो स्टेशन के पास सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली एक फैक्टरी में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। इस हादसे में फैक्टरी के एक कर्मचारी की जलकर मौत हो गई, जबकि दमकलकर्मी समेत चार लोग चोटिल हो गए। वहीं, फैक्टरी की दो मंजिलें बुरी तरह से जल गईं। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 28 गाड़ियों को भेजा गया था। करीब सवा पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है।
हादसे में जान गंवाने वाले कर्मचारी की पहचान 35 वर्षीय उपचंद कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल दूसरे कर्मचारी 22 वर्षीय सुशील को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आग पर काबू पाने के दौरान फायर ऑपरेटर बलराम झुलस गए, जबकि भंवर सिंह और कुलदीप के हाथ कांच की वजह से कट गए। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुलाबी बाग पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। बहरहाल, पुलिस तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के समीप रामबाग, पीर बगीची में गौतमबुद्ध नगर निवासी संजय नामक शख्स की सौंदर्य प्रसाधन बनाने की फैक्टरी है। करीब 800 गज की फैक्टरी में भूतल और पहली मंजिल पर लिपिस्टिक बनाने का काम होता है जबकि दूसरी मंजिल पर टीन शेड डालकर प्लास्टिक के खिलौने पेकिंग का काम होता है। शनिवार सुबह करीब चार बजे अचानक पहली मंजिल पर आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग पहली मंजिल से होते हुए दूसरी मंजिल पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची दमकल की कुल 28 गाड़ियों ने आग पर काबू करने का प्रयास शुरू किया। इस बीच भूतल पर मौजूद कर्मचारी सुशील झुलस गया, जिसे कैट्स एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
करीब पांच घटे से ज्यादा समय की मशक्कत के बाद सुबह नौ बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। बाद में तलाशी के दौरान एक कमरे से बुरी तरह जला हुआ उपचंद नाम के शख्स का शव बरामद हुआ। उपचंद हादसे के समय पहली मंजिल के एक कमरे में सोया हुआ था। उपचंद के चाचा जितेंद्र शाह ने बताया कि वह कई वर्षों से वह संजय की फैक्टरी में काम कर रहा था। उपचंद का परिवार बिहार के सिवान में रहता है। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।