Hindi NewsNcr NewsDelhi News8-Year-Old Girl Dies of Suspected Heart Attack in Ahmedabad School

स्कूल में कक्षा 3 की छात्रा की दिल का दौरा पड़ने से मौत

गुजरात के अहमदाबाद शहर में कक्षा तीन में पढ़ने वाली एक आठ वर्षीय बच्ची की शुक्रवार को स्कूल में संदिग्ध हृदयाघात से मौत हो गई। स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि बच्ची को सीपीआर दिया गया और अस्पताल ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on

अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात के अहमदाबाद शहर में शुक्रवार को कक्षा तीन में पढ़ने वाली आठ वर्षीय बच्ची की उसके स्कूल में संदिग्ध हृदयाघात से मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि घटना थलतेज इलाके में एक निजी स्कूल में सुबह हुई। पुलिस ने उसकी मौत के पीछे का सही कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है। स्कूल प्रबंधन ने इसका सीसीटीवी वीडियो जारी किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की लॉबी में टहलते हुए अपनी कक्षा की ओर जा रही है। रास्ते में, वह बेचैनी के कारण एक कुर्सी पर बैठ जाती है और बेहोश होने के बाद कुर्सी से फिसल जाती है। स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने बताया कि लड़की को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, तो शिक्षकों ने उसे सीपीआर दिया और एम्बुलेंस बुलाई। लेकिन हालत बगड़ते देख स्कूलकर्मी उसे अपने वाहन से ही एक निजी अस्पताल ले गए। प्रिंसिपल ने बताया कि डॉक्टरों ने कहा कि गार्गी को दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी रखा, लेकिन वह बच नहीं सकी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

छात्रा की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सेक्टर-1 के संयुक्त पुलिस आयुक्त नीरज बडगुजर ने बताया कि हमें अस्पताल से फोन आया कि एक स्कूली छात्रा की अस्पताल में भर्ती होने के बाद मौत हो गई है। हमने अपनी तरफ से जांच शुरू कर दी है और उसकी मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें