7 साल के मासूम को रिश्तेदार ने किया था गायब, पुलिस ने 'मसीहा' बन पहुंचाया घर
राजधानी के नांगलोई इलाके से किडनैप हुए सात साल के एक बच्चे को पुलिस ने सकुशल मुक्त कराया है। इस मामले में पुलिस ने उसके एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस...
राजधानी के नांगलोई इलाके से किडनैप हुए सात साल के एक बच्चे को पुलिस ने सकुशल मुक्त कराया है। इस मामले में पुलिस ने उसके एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो पिछले महीने बच्चा घर के बाहर से खेलता हुआ गायब हो गया था। परिजनों ने इस संबंध में नागलोई थाने में मामला् दर्ज कराया था। परिवार वालों ने बच्चे के अपहरण होने का शक जाहिर किया था। नांगलोई पुलिस की करीब आधा दर्जन टीमों ने वारदात के आसपास लगे तीस से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
परिवार वालों और पड़ोसियों को एक एक करके नजर रखी गई। इस बीच पता चला कि बच्चे का ही रिश्तेदार में चाचा लगने वाला वारदात के बाद से गायब था। जिसके बारे में पता लगाने के लिए उसके फोन को सर्विलांस पर लगाया गया। इसकी बाद लोकेशन का पता चलते ही गुरुवार सुबह उसे यूपी से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अपहत बच्चे को भी छुड़ाकर सकुशल बच्चे के परिवार को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।