OMG: महिला के पेट से निकला '34 सप्ताह के भ्रूण' के आकार का ट्यूमर
दिल्ली शहर के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने एक महिला के गर्भाशय के भीतर '34 सप्ताह के भ्रूण के आकार के एक ट्यूमर को दो ऑपरेशन तकनीकों के संयोजन का उपयोग कर सफलतापूर्वक हटा दिया। ...
दिल्ली शहर के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने एक महिला के गर्भाशय के भीतर '34 सप्ताह के भ्रूण के आकार के एक ट्यूमर को दो ऑपरेशन तकनीकों के संयोजन का उपयोग कर सफलतापूर्वक हटा दिया।
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि जनवरी में 47 वर्षीय एक मरीज सर गंगा राम अस्पताल (एसजीआरएच) आई थी और उसने पिछले दस साल से पेट में दर्द और मासिक धर्म में अनियमितता की शिकायत थी। उन्होंने बताया कि महिला के पेट की जांच में उसके गर्भ में करीब 34 सप्ताह के भ्रूण के आकार का एक विशाल ट्यूमर पाया गया। जिसका वजन करीब चार किलो था।
दुर्लभ सर्जरी से क्रिकेट बॉल के आकार का ट्यूमर निकालकर कैंसर से बचाया
दर्द से परेशान थी नाबालिग, ऑपरेशन में पेट से निकला 4 किलो का ट्यूमर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।