Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्ली40 Students Expelled for Allegedly Bullying at College of Medicine Kolkata

बंगाल के सरकारी मेडिकल कॉलेज ने 40 विद्यार्थियों को निकाला

कोलकाता के कल्याणी में कॉलेज ऑफ मेडिसिन एंड जेएनएम अस्पताल ने 40 विद्यार्थियों को छह महीने के लिए निष्कासित कर दिया है। यह निर्णय विस्तारित कॉलेज परिषद की बैठक में लिया गया। विद्यार्थियों पर धमकाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 07:53 PM
share Share

कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल के कल्याणी में कॉलेज ऑफ मेडिसिन एंड जेएनएम अस्पताल ने छात्रों को कथित तौर पर धमकाने के लिए 40 विद्यार्थियों को छह महीने के लिए 'निष्कासित' कर दिया। एक आधिकारिक दस्तावेज से यह जानकारी सामने आई है। विस्तारित कॉलेज परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के विवरण में बताया गया, ‘बड़ी संख्या में प्राप्त प्रथम दृष्टया साक्ष्यों, व्यक्तिगत रूप से दर्ज कराये गए विद्यार्थियों द्वारा बयानों और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर विस्तारित कॉलेज परिषद ने 40 विद्यार्थियों को गुरुवार से कम से कम छह महीने (उनके खिलाफ आरोपों की आगे की जांच लंबित रहने तक) के लिए छात्रावास, अस्पताल और कॉलेज परिसर से निष्कासित करने का निर्णय लिया है।

विवरण के अनुसार, इन विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी लेकिन छात्रावास और अस्पताल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्हें केवल परीक्षा में बैठने तथा रैगिंग विरोधी समिति तथा आंतरिक शिकायत समिति या किसी विशेष जांच समिति द्वारा जांच का सामना करने की अनुमति होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें