संबलपुर में गोल्ड लोन कंपनी से सोना लूटा
ओडिशा के संबलपुर में मणप्पुरम फाइनेंस की शाखा से करीब 30 किलो सोना और 4 लाख रुपये नकद लूट लिया गया। लुटेरों ने कर्मचारियों को बंधक बनाया और तिजोरी से सोने के आभूषण चुराए। लगभग 10 लुटेरों ने हेलमेट और...
संबलपुर, एजेंसी। ओडिशा के संबलपुर शहर में एक गोल्ड लोन कंपनी की शाखा से करीब 30 किलो सोना लूट लिया गया। लूट की यह घटना शुक्रवार सुबह बुधराजा मेन रोड पर मणप्पुरम फाइनेंस की शाखा में हुई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोने के अलावा लुटेरे 4 लाख रुपये से अधिक नकदी भी लूट ले गए। लुटेरों का गिरोह शाखा खुलते ही अंदर घुस गया। तीन कर्मचारियों को बंदूक के बल पर बंधक बना लिया गया, जबकि शाखा प्रबंधक के हाथ-पैर बांध दिए।
जब कुछ लुटेरे शाखा के कर्मचारियों को बंधक बनाने में व्यस्त थे, तब गिरोह के अन्य सदस्यों ने तिजोरी की चाबियां और पासवर्ड हासिल कर सोने के आभूषण और नकदी लूट ली। एफआईआर के अनुसार, उनमें से कुछ शाखा के बाहर पहरा भी दे रहे थे।
एसडीपीओ टोफन बैग ने कहा, लगभग 10 लुटेरे थे तथा उन्होंने हेलमेट और मास्क पहन रखे थे। लूट के तुरंत बाद वे बाइक पर सवार होकर भाग गए। इलाके के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है और कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
मणप्पुरम फाइनेंस ने कहा कि लूटी गई संपत्ति की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है। कोई भी कर्मचारी या ग्राहक घायल नहीं हुआ है।प्रभावित व्यक्तियों को परामर्श और सहायता दी जा रही है। हम शाखा के सभी प्रभावित ग्राहकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनकी संपत्ति को कंपनी द्वारा मुआवजा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।