Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्ली27 Crore Rupees of Illegal Property Discovered in Karnataka

अपडेट1:::: कर्नाटक में चार अधिकारियों के ठिकानों पर लोकायुक्त के छापे

- 27 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का पता चला बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 11:21 PM
share Share

- 27 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का पता चला बेंगलुरु, एजेंसी।

कर्नाटक में लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में राज्य के विभिन्न हिस्सों में चार सरकारी अधिकारियों से जुड़े 22 ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, छापेमारी के दौरान पाया गया कि आरोपी अधिकारियों ने आय से 26.66 करोड़ रुपये ज्यादा की संपत्ति अर्जित की थी।

कार्रवाई अधिकारियों के आवास, कार्यलयों और उनके रिश्तेदारों के घरों पर बेंगलुरु, मांड्या और चिक्काबल्लापुरा जिले में की गई। जिन अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर तलाशी ली गई, उनमें खान एवं भूविज्ञान विभाग की वरिष्ठ भूवैज्ञानिक कृष्णवेणी एमसी, कावेरी नीरावरी निगम के सतही जल डेटा केंद्र के प्रबंध निदेशक महेश, नगर एवं ग्राम नियोजन के निदेशक एनके थिप्पेस्वामी और संयुक्त आबकारी आयुक्त कार्यालय के आबकारी अधीक्षक मोहन के. शामिल हैं। छापेमारी के दौरान लोकायुक्त पुलिस को कई दस्तावेज, संपत्तियां और सोने के आभूषण सहित अन्य मूल्यवान वस्तुएं मिलीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें