Hindi NewsNcr NewsDelhi News21st KK Luthra Memorial Moot Court Competition Begins at Delhi University

तीन दिवसीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता की आज से होगी शुरुआत

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय की विधि संकाय के कैंपस ला सेंटर द्वारा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
तीन दिवसीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता की आज से होगी शुरुआत

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय की विधि संकाय के कैंपस ला सेंटर द्वारा आयोजित 21वीं केके लूथरा मेमोरियल मूट कोर्ट प्रतियोगिता की आज से शुरुआत होगी। प्रतियोगिता का समापन 23 फरवरी को पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन दिवंगत वरिष्ठ अधिवक्ता केके लूथरा की याद में किया जाता है।

कैंपस ला सेंटर की प्रोफेसर प्रभारी डा. अल्का चावला ने बताया कि यह भारत में आयोजित होने वाली एकमात्र अंतरराष्ट्रीय आपराधिक कानून मूट कोर्ट प्रतियोगिता है। इस वर्ष प्रतियोगिता में भारत और विदेश से कुल 72 संस्थान भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शुभारंभ कार्यक्रम के बाद प्रारंभिक राउंड का पहला चरण होगा। शनिवार को प्रारंभिक राउंड का दूसरा चरण और क्वार्टर फाइनल राउंड होगा। रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल राउंड के बाद पुरस्कार वितरण कर प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। समापन समारोह इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें