शास्त्री पार्क की फर्नीचर मार्केट में आग से 200 दुकानें जलीं
- करीब तीन घंटे की मशक्कत से दमकल की 27 गाड़ियों ने काबू पाया
- करीब तीन घंटे की मशक्कत से दमकल की 27 गाड़ियों ने काबू पाया
- शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात आ रही है सामने
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित फर्नीचर मार्केट में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। इस दौरान आग से मार्केट की करीब 200 दुकानें जल गईं। सूचना मिलने के बाद दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रविवार सुबह तक कूलिंग का काम जारी रहा। हालांकि, आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, शनिवार रात 12:45 पर शास्त्री पार्क के फर्नीचर मार्केट में आग लगने की सूचना मिली। तुरंत दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस दौरान आग पूरे मार्केट में फैल चुकी थी और करीब 200 दुकानें चपेट में आ गई थीं। लकड़ी की वजह से दूर तक आग की तेज लपटें निकल रही थीं। अग्निशमनकर्मियों ने तुरंत आग पर काबू करना शुरू किया और रात 3:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया। सुबह आठ बजे तक कूलिंग का कार्य जारी रहा।
कई वाहन भी जले
दुकानदार अब्दुल ने बताया कि देर रात आग लगने के कारण ज्यादा नुकसान हुआ। दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर सो गए थे। उन्हें अपना सामान निकालने का मौका नहीं मिला। लोग मार्केट के अंदर से अपनी जान बचाकर ही भागे। मार्केट में सामान लेकर पहुंचा एक ट्रक भी जल गया। वहीं दुकानों के अंदर खड़ी कई बाइक भी जल गईं। मार्केट के अंदर मौजूद 20 बकरियों और आठ लोगों को बाहर निकालकर बचाया गया।
अफरा-तफरी का माहौल
आग से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। आग की लपटों को देखकर इलाके में रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे। चारों तरफ धुआं भरा हुआ था। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। वहीं आग तेजी से फैल रही थी। लोग दहशत में थे। इसी दौरान दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग को काबू करना शुरू किया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।