Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्ली200 People Fall Ill Due to Food Poisoning at Assam Tribute Event

असम: विषाक्त नाश्ता करने के कारण करीब 200 लोग बीमार

गोलाघाट, असम में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद 200 लोग खाद्य विषाक्तता से बीमार हो गए। यह घटना सरुपथार के पसघोरिया गांव में हुई, जहां नाश्ते के बाद लोगों को पेट दर्द, सिरदर्द, उल्टी और दस्त की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 Oct 2024 05:24 PM
share Share

गोलाघाट, एजेंसी। असम के गोलाघाट जिले में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नाश्ता करने के बाद खाद्य विषाक्तता के कारण 200 लोग बीमार हो गए। यह घटना शनिवार रात सरुपथार क्षेत्र स्थित उरीअमघाट के पसघोरिया गांव में हुई। यहां प्रदीप गोगोई की मां की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को पारंपरिक जलपान (नाश्ते के रूप में मुरमुरे और क्रीम) परोसा गया। इसके बाद लोगों ने पेट दर्द, सिरदर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत की। कुल 53 लोगों को तुरंत सरुपथार शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उरीअमघाट के सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि इनमें से दो को बेहतर उपचार के लिए जोरहाट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पीड़ितों की हालत स्थिर है और कई लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। अन्य करीब 150 लोगों में मामूली लक्षण हैं जो अपने घरों में ही हैं और उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

सरुपाथर से भाजपा विधायक विश्वजीत फुकन ने अस्पताल का दौरा कर लोगों का हालचाल लिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मुझे अवगत कराया कि खाद्य निरीक्षक गांव का दौरा करेंगे और खाद्य विषाक्तता के कारणों की जांच करेंगे। फुकन ने बताया कि गांव में एक चिकित्सा शिविर लगाया गया है और ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। हमने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों के घरों पर चिकित्साकर्मियों के दल को भी भेजा। दल स्वास्थ्य स्थितियों पर बारीकी से नजर रख रहा है। किसी भी व्यक्ति में कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें