Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्ली175 People Under Surveillance After Nipah Virus Case in Kerala

अपडेट::: निपाह संक्रमण : केरल में 13 लोगों के नमूने निगेटिव

केरल के मलप्पुरम जिले में निपाह वायरस से एक छात्र की मौत के बाद 175 लोगों की निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि मृतक के संपर्क में आए 13 लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 04:42 PM
share Share

- संक्रमित के संपर्क में आए 175 लोग निगरानी में तिरुवनंतपुरम, एजेंसी।

पिछले सप्ताह मलप्पुरम जिले में निपाह संक्रमण से मरने वाले 24 वर्षीय छात्र के संपर्क में आए 13 लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंत्री ने बताया कि मृत व्यक्ति के संपर्क में आए कुल 175 लोगों पर निगरानी रखते हुए उच्च जोखिम श्रेणी में शामिल 13 लोगों के नमूनों की जांच कराई गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल 126 लोग उच्च जोखिम वाली श्रेणी में हैं। मृतक के संपर्क में आए सभी लोगों को जरूरी दवाएं दी जा रही हैं, जिससे कि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। मंत्री ने बताया कि उच्च जोखिम वाले लोगों और किसी भी तरह के लक्षण वाले व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की नजर उस संस्थान पर भी है, जहां संक्रमण से मरा छात्र पढ़ाई कर रहा था। इससे पहले दिन में जॉर्ज ने इस संकट को लेकर दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की।

मलप्पुरम में प्रतिबंध

सरकार ने मलप्पुरम जिले की दो पंचायतों के पांच वार्डों कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसी क्षेत्र में संक्रमित की मौत हो गई थी। मृतक के निवास के तीन किलोमीटर के दायरे में फील्ड सर्वेक्षण शुरू किया गया है। दुकानों को शाम सात बजे बंद करने को कहा गया है। सिनेमा हॉल, स्कूल, कॉलेज, मदरसे, आंगनवाड़ी और ट्यूशन सेंटर बंद हैं। जिले में भी आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, शादी, अंतिम संस्कार और अन्य कार्यक्रमों में लोगों की संख्या सीमित करने के निर्देश दिए गए हैं। नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें