मध्य प्रदेश : आंगनवाड़ी में खाना खाने से 16 बच्चे बीमार पड़े
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के गोपालपुरा गांव में एक आंगनवाड़ी में खीर-पूरी खाने के बाद 16 बच्चे बीमार पड़ गए। बच्चों ने पेट में ऐंठन और उल्टी की शिकायत की। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी...
झाबुआ, एजेंसी। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक आंगनवाड़ी में खाना खाने से मंगलवार को कुल 16 बच्चे बीमार पड़ गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गोपालपुरा गांव के ग्रामीण बाल देखभाल केंद्र में खीर-पूरी खाने के बाद बच्चों ने पेट में ऐंठन की शिकायत की और उल्टी शुरू कर दी। गोपालपुरा के वसुनिया फलिया आंगनवाड़ी में खीर-पूरी खाने के बाद 16 बच्चे बीमार पड़ गए।
कल्याणपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र झारिया ने बताया कि बच्चों को शाम पांच बजे अस्पताल ले जाया गया। उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जा रही है। कम से कम पांच-छह बच्चे अधिक निर्जलित (डिहाईड्रेटिड) हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।